विद्युत् कर्मचारियों एवं विद्युत पेंशनर्स फोरम शाखा पालमपुर ने किया धरना प्रदर्शन
विद्युत संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर वेतन और पेंशन 1 जनवरी से लेकर आज तक कर्मचारियों / पेंशनधारकों को न देने के विरोध में भोजनावकाश के दौरान धरना प्रदर्शन किया गया।

सुमन महाशा । कांगड़ा
विद्युत संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर वेतन और पेंशन 1 जनवरी से लेकर आज तक कर्मचारियों / पेंशनधारकों को न देने के विरोध में भोजनावकाश के दौरान धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्युत पेंशनर्स फोरम शाखा पालमपुर के सैंकड़ों सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार व बोर्ड प्रबंधक निर्देशक डॉ हरिकेश मीना की कार्यप्रणाली के कुप्रबंधन के परिणाम स्वरूप 52 साल के इतिहास में पहली बार बिजली बोर्ड के कमाऊ विभाग के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला। विरोध सभा को संबोधित करते हुए मनोज सूद यूनियन के मुख्य सलाहकार ,कुलदीप कुमार प्रधान पालमपुर शाखा, पेंशनर्स फोरम के जिला प्रेस सचिव, अमर नाथ सेठी एवं जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन, पावर इंजीनियर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया और मांग की जब तक वेतन / पेंशन जारी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।
उन्होंने कहा की 6 जनवरी के बाद संयुक्त मोर्चा अगला निर्णय संघर्ष की रूपरेखा जारी की जाएगी। इस धरने के माध्यम से वक्ताओं ने सरकार से प्रबंध निदेशक नियमित रूप से लगाने और हरिकेश मीना को तुरंत प्रभाव से हटाने तथा पुरानी पेंशन बहाल करने के आदेश जारी करना का आग्रह किया। साथ ही यह भी कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन उग्र रूप धारण करेगा जिसकी जिम्मेवारी बोर्ड प्रबंधक और सरकार होगी। इस दौरान प्रदर्शन में मनोज सूद, प्रदेश मुख्य सलाहकार विद्युत कर्मचारी यूनियन ,अमर नाथ सेठी जिला प्रेस सचिव पेंशनर्स फोरम, कुलदीप कुमार अध्यक्ष , विद्युत कर्मचारी यूनियन पालमपुर आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






