एलन मस्क लांच करेंगे एक्स सुपर एप
एलन मस्क एक सुपर एप पर काम कर रहे हैं जिसके आने के बाद एक ही एप से कई तरह के काम हो सकेंगे।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
एलन मस्क एक सुपर एप पर काम कर रहे हैं जिसके आने के बाद एक ही एप से कई तरह के काम हो सकेंगे। एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक प्रोमो वीडियो है। इस प्रोमो वीडियो में एक्स का लोगो है और उसमें "THE EVERYTHING APP" लिखा हुआ है।
What's Your Reaction?






