बीडीओ कार्यालय में मेला कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
मई माह में पांच कोठी के आराध्य देवता श्री श्रृंगा ऋषि के सम्मान में जिला स्तर मेला बंजार के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया
मुनीश धीमान । ज्वाली
मई माह में पांच कोठी के आराध्य देवता श्री श्रृंगा ऋषि के सम्मान में जिला स्तर मेला बंजार के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन खंड विकास कार्यालय बंजार में एसडीएम बंजार पंकज शर्मा की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्ष एवं देवता श्री श्रृंगा ऋषि कमेटी चेहनी व पंचायत समिति के सभी सदस्यों के साथ किया गया।
जानकारी देते हुए एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बताया की सर्व सहमति से कमलेश ठाकुर सदस्य पंचायत समिति को सर्वसम्मति से मेला कमेटी का अध्यक्ष तथा इन्द्र देव शर्मा सदस्य देवता श्री श्रृंगा ऋषि समिति चेहणी को मेला कमेटी का उपाध्यक्ष चुना गया ।
बैठक में एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने नव मेला समिति को निर्देश दिए कि बंजार मेले के सफल आयोजन हेतु जल्द से जल्द उपस्मितियों का गठन करें व मेले के दौरान आचार संहिता के नियमों का भी पालन करें । पंकज शर्मा एसडीएम बंजार द्वारा मेले के दौरान बंजार क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत की प्रदर्शन करने हेतु भी निर्देश दिए गए।
What's Your Reaction?






