एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में छात्रों के लिए फेयरवेल का आयोजन

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में जमा दो के छात्रों के लिए फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया।

Feb 11, 2024 - 21:22
 0  252
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में छात्रों के लिए फेयरवेल का आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में जमा दो के छात्रों के लिए फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुमन वर्मा, सदस्या नगर परिषद कांगड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमारी, उपाध्यक्षा,नगर परिषद कांगड़ा उपस्थिति रहे।कॉलेज में पधारने पर रसायन विज्ञान विभाग से डॉ नरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे अब जीवन के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि इसके बाद वे महाविद्यालय में अध्ययन करने जाएंगे जहां उन्हें अनुशासन के साथ अपने भविष्य को संभालने की दिशा में भी आगे बढ़ना होगा। अतिथि ने भी समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कि इस विद्यालय की दहलीज पर खड़े होकर पीछे मुड़कर न देखें। बस आगे देखो और दुनिया को देखने के लिए आगे बढ़ो; हमारी शुभकामनाएँ सदैव आपके साथ हैं। डॉ नरेश शर्मा ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमेशा नशे से दूर रहें और जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने का लगातार प्रयास करें और एक बेहतर इंसान बनकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस दौरान शगुन को मिस फेयरवेल और वंशिका को मिस पर्सनैलिटी तथा पीयूष को मिस्टर फेयरवेल और आर्यन को मिस्टर पर्सनैलिटी के ख़िताब से नवाजा गया। इस समारोह में अध्यापक वर्ग में श्रीमती मोनिका,मिस निहारिका,मिस मालविका अवस्थी, प्रो दिनेश,प्रो अखिल, मिस रूपाली, श्रीमती नंदिनी एवं जमा एक और जमा दो के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0