कोटला कल्लर में नई एस एम सी का गठन
राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कल्लर में नई विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया और कुलदीप सिंह को प्रधान चुना गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कल्लर मे स्कूल शिक्षा संवाद और विद्यालय प्रबंधन समिति की साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित अभिभावकों ने अपने बच्चों की उपलब्धियों को अध्यापकों के माध्यम से जाना। मुख्याध्यापिका अंजुला शर्मा ने उपस्थित अभिभावकों को बताया कि विद्यालय की प्रबंधन समिति का गठन इस वर्ष किया जाना है जो कि तीन वर्ष के लिए बनाई जाएगी। उन्होंने पुरानी समिति को अपने कार्यकाल में उत्तम कार्य करने के लिए शुभकामनाएं और विद्यालय की ओर से सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने समिति की गठन प्रक्रिया और कर्तव्यों के बारे में भी सभी को बताया। इसके बाद उपस्थित अभिभावकों ने सर्वसम्मति से कुलदीप सिंह को विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान के दायित्व के लिए चुना। इसके साथ ही समिति के अन्य सदस्यों का भी चुनाव सहमति से किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिल्लियां के प्रधान विजय कुमार, ग्राम कोटला के वार्ड पंच नीलम शर्मा, पूर्व एस एम सी प्रधान बेगू देवी, शिक्षक अजेश पाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रभारी शिक्षक डॉ. अमित शर्मा उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






