पुराना कांगड़ा में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन, 3 दिन तक चलेगा शिविर  

पुराना कांगड़ा में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का आयोजन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संस्थापक सदस्य

Nov 1, 2023 - 16:55
 0  216
पुराना कांगड़ा में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन, 3 दिन तक चलेगा शिविर  

सुमन महाशा।  कांगड़ा

पुराना कांगड़ा में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का आयोजन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संस्थापक सदस्य स्वामी रामदेव के परम शिष्य केंद्रीय युवा प्रभारी व स्वामी संकल्प देव महाराज द्वारा किया गया है। योग शिविर का शुभारंभ बुधवार को मुख्यातिथि स्वामी संकल्प देव महाराज ने दीप जलाकर किया। शिविर के पहले दिन स्वामी ने योग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम व ध्यान क्रियाओं का अभ्यास करवाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अच्छे कर्म को इस दृष्टि से करना चाहिए जिसमें कर्म करते समय हम सभी बुरे विचारों को व बुरी भावनाओं से अपने मन व आत्मा से निकल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और सभी बच्चे, युवा, प्रौढ़ मिलकर योग को जीवन में अपनाकर अपना व देश का भविष्य उज्जवल बनाएं। 

इस अवसर पर योगी रणजीत सिंह, कर्नल करतार सिंह, राज्य युवा प्रभारी रणजीत सिंह पतंजली योगपीठ, कैप्टन प्रीतम सिंह, कुशल असित, राखी शर्मा, राकेश जिला प्रभारी, रेणु देवी व सभी साधकों ने योग का अभ्यास किया। यह योग शिविर तीन नवंबर तक चलेगा व प्रत्येक शाम को श्रीमद्भागवत सत्संग का आयोजन भी किया जा रहा है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0