इस्राइल-हमास युद्धविराम को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति ने जताई चिंता 

इस्राइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने गाजा में फिर से हिंसा शुरू होने को लेकर चिंता जताई हैं।

Dec 3, 2023 - 15:24
 0  396
इस्राइल-हमास युद्धविराम को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति ने जताई चिंता 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

इस्राइल और हमास के बीच हाल ही हुए युद्धविराम के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने गाजा में फिर से हिंसा शुरू होने को लेकर चिंता जताई हैं। मैक्रां ने शनिवार को कहा कि वह कतर जा रहे हैं ताकि इस्राइल हमास के बीच एक और युद्धविराम कराया जा सके। इस्राइल हमास के बीच हुआ युद्धविराम शुक्रवार को खत्म हो गया, जिसके बाद हिंसा का दौर फिर शुरू हो गया है। 
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां COP28 सम्मेलन के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्राइल और हमास के बीच एक और युद्धविराम कराने की कोशिशें शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 'हम उस स्थिति में आ गए हैं, जब इस्राइल की सरकार को अपने उद्देश्य तय करने की जरूरत है। हमास का पूरी तरह से सफाया क्या हो सकता है इसमें 10 साल तक लग सकते हैं।' उन्होंने कहा कि 'इस्राइल में फलस्तीनी लोगों की जिंदगी की कीमत पर शांति नहीं आ सकती। इसे लेकर स्पष्टवादी होने की जरूरत है। इस्राइल हमास के बीच हुआ पहला युद्धविराम 24 नवंबर से शुरू होकर करीब एक हफ्ते तक चला था। इस दौरान दोनों तरफ से बंधकों को रिहा किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0