फतेहपुर की छत्र जोगियाँ पंचायत में "सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम 27 जनवरी को
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो०चंद्र कुमार 27 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे फतेहपुर उपमंडल की छत्र जोगिया पंचायत के खेल मैदान में लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुनेंगे।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो०चंद्र कुमार 27 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे फतेहपुर उपमंडल की छत्र जोगिया पंचायत के खेल मैदान में लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुनेंगे। जबकि विधायक भवानी पठानिया कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहें एसडीएम विश्रुत भारती ने बताया कि प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी 'सरकार गाँव के द्वार' कार्यक्रम के तहत जनसमस्याओं को घरद्वार के नजदीक सुनने के साथ उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर जिला और उपमंडल प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रबंधों के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशानिर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठाने की अपील की है।
What's Your Reaction?






