जीएवी के छात्र नेशनल मिनी हैंडबॉल टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के नेहल रैना व शिवांश 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मुंबई में आयोजित होने वाले नेशनल मिनी हैंडबॉल टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

Apr 20, 2024 - 17:10
 0  225
जीएवी के छात्र नेशनल मिनी हैंडबॉल टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा

सुमन महाशा। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के नेहल रैना व शिवांश 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मुंबई में आयोजित होने वाले नेशनल मिनी हैंडबॉल टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इस उपलब्धि के लिए स्कूल की प्रिंसिपल सुनील कांत चड्ढा, कोच दिनेश राजपूत व अधीक्षक एमजी अवस्थी ने दोनों छात्रों को मुंबई में जीएवी का परचम लहराने का आशीर्वाद दिया। 

बिलासपुर में हैंडबॉल एसोसिएशन हिमाचल द्वारा लड़के व लड़कियों का ट्रायल लिया गया। जिसमें करीब 400 बच्चों ने भाग लिया और सातवीं कक्षा की छात्रा नेहल का लड़कियों व आठवीं कक्षा के छात्र शिवांश का लड़कों की हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम में चयन किया गया। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है ।

बता दें कि हैंडबॉल में लड़कियों की टीम हमेशा राष्ट्रीय विजेता रही है और कई लड़कियां इंडिया की टीम से खेल चुकी हैं। छोटी सी आयु में बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना महान उपलब्धि है और कोच एवं नेशनल रेफरी दिनेश का बड़ा योगदान रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0