गोवा राज्य कैबिनेट मंत्री विश्वजीत ने ज्वालामुखी मंदिर में नवाया शीश
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में गोवा राज्य कैबिनेट मंत्री विश्वजीत राणे शनिवार को मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शनों को पहुंचे।

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में गोवा राज्य कैबिनेट मंत्री विश्वजीत राणे शनिवार को मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शनों को पहुंचे। मंत्री विश्वजीत ने कुल पुरोहित कपिल शर्मा से विधिवत मां ज्वाला की पूजा अर्चना करवाई। मां ज्वाला से मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा।
विश्व जीत ने मां ज्वाला देवी मंदिर के अनुभव को सांझा करते हुए अनौपचारिक वार्ता में कहा कि मां की निरंतर जल रही ज्योतियाँ पूरे संसार में अलौकिक उजाला प्रदान कर रही हैं जो कि अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है। मां ज्वाला का आशीर्वाद उन पर बना रहे ऐसी वह कामना करते हैं। मां ज्वाला के दर्शनों को जब भी माता का बुलावा होगा तो आते रहेगें।
मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने मां ज्वाला की फोटो मंदिर प्रशाशन की ओर से स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की । न्यास सदस्य उदय शंकर भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






