19 जनवरी को इंदौरा की सूरजपुर पंचायत में पहुंचेगी "सरकार गांव के द्वार"
प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों की विभिन्न समस्याओं का घरद्वार के नजदीक त्वरित समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'सरकार गाँव के द्वार' का आयोजन 19 जनवरी को इंदौरा उपमंडल की सूरजपुर पंचायत में किया जाएगा ।

ब्यूरो । रोजाना हिमाचल
प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों की विभिन्न समस्याओं का घरद्वार के नजदीक त्वरित समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'सरकार गाँव के द्वार' का आयोजन 19 जनवरी को इंदौरा उपमंडल की सूरजपुर पंचायत में किया जाएगा । एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार करेंगे । जबकि विधायक मलेंद्र राजन कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रबंधों के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशानिर्देश दे दिए गए हैं।
एसडीएम ने बताया कि इस दौरान जनसमस्याओं को सुनने के साथ लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठाने की अपील की है।
What's Your Reaction?






