हिमाचल प्रदेश की आम जनता के हकों को छीन रही सरकार: जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार प्रदेशवासी को मिला हर हक छीनना चाहती है।

Aug 10, 2024 - 16:54
 0  369
हिमाचल प्रदेश की आम जनता के हकों को छीन रही सरकार: जयराम ठाकुर

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार प्रदेशवासी को मिला हर हक छीनना चाहती है। प्रदेश के जीवन को सुखद और सामान्य बनाने के लिए जो योजनाएं पूर्व सरकार द्वारा चलाई गई थी, सभी योजनाओं को एक-एक करके बंद किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार ने कहा था कि सभी परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे, पूर्व सरकार के समय से दी जा रही 125 यूनिट फ्री बिजली देना भी बंद कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले पानी को भी फ्री कर दिया था, लेकिन अब सरकार ने यह फैसला भी पलट दिया। नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा है कि जो योजनाएं लोगों के लिए वरदान थी उन्हें ही बंद किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0