सरकार गांव के द्वार, प्रदेश सरकार का महत्त्वकांक्षी कार्यक्रम : यादविंदर गोमा
जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र हलेड में सजा सरकार गांव के द्वार का दरबार
सुमन महाशा | कांगडा
जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र हलेड में सजा सरकार गांव के द्वार का दरबार। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता। सरकार गांव के द्वार में आयी 98 समस्याओं में अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया और विकास योजनाओं के लाखों रुपये आवंटित किये।
यहां लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार, हिमाचल सरकार का महत्वकांशी कार्यक्रम है, जिसमें लोगों की समस्याओं को पंचायत और गांव में जाकर सुना जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है।
गोमा ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने जयसिंहपुर हलके के विभिन्न विकास कार्यों के लिये 2 करोड़ रुपये जारी किये हैं और भविष्य में भी विकास के लिये धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि इलाके की मूलभूत जरूरतों लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हलेड मैदान को सवारने के लिये भी 20 लाख रुपये जारी किये गये हैं ताकि इस क्षेत्र के बच्चों को भी खेलने के लिये अच्छा मैदान मिले। उन्होंने कहा कि सीएचसी जयसिंहपुर में 7 चिकित्सक सेवारत हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 15 लाख की डिजिटल एक्सरे मशीन भी उपलब्ध करवा दी गयी है।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाया जाये। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान को सुनिश्चित किया जाये।
मंत्री ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखा-आश्रय योजना में जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के 29 असहाय बच्चों को 4 हजार प्रति माह, 4 महीने का वजीफा भी वितरित किया गया। उन्होंने शगुन योजना में 7 लाभार्थी बेटियों को 31-31 हजार रुपये राशि के पत्र भी वितरित किये। उन्होंने इस अवसर पर आयुष विभाग के माध्यम से जामुन के पौधे भी वितरित किये।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन भी किया गया। इसमें एलोपैथी में लगभग 92 लोगों ने चेकअप करवाया, जबकि आयुष विभाग के कैम्प में 230 लोगों अपनी जांच करवाई। इस अवसर पर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इससे पहले उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में आज 5वां सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के बहुत सार्थक परिणाम सामने आ रहे है।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डढवाल, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री, सीएमओ डॉ सुशील शर्मा, एसडीएम संजीव ठाकुर, पंकज चड्डा, तहसीलदार अभिनव भास्कर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






