नगरोटा बगवां अस्पताल की तबियत खराब, बंद पड़ी एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड को 15 दिन का इंतजार
सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां में पिछले, दो महीने से एक्सरे मशीन खराब पड़ी है।

वरुण कुमार। नगरोटा बगवां
सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां में पिछले, दो महीने से एक्सरे मशीन खराब पड़ी है। जिस कारण मरीजों को काफ़ी परेशान होना पड़ रहा है। वही डॉक्टरों की संख्या भी कम होने के कारण मरीजों को दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने हेतु सप्ताह में सिर्फ एक दिन शनिवार को ही डॉक्टर आता है। मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 15 -15 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही सिविल अस्पताल में जनरेटर की सुविधा भी नहीं है।
बीएमओ डॉ. रूबी भारद्वाज ने कहा कि एक्सरे मशीन को ठीक करवा दिया था लेकिन फिर से खराब हों गईं है। मशीन को ठीक करने के लिए इंजीनियर बुलाए गए हैं। जैसे ही मशीन ठीक होगी एक्सरे कि सुविधा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस समय अस्पताल में 8 डॉक्टर हैं उनमे से एक डॉक्टर चामुंडा भेजना पड़ता है जबकि एक डॉक्टर टांडा में अल्ट्रासाउंड की ट्रेनिंग कर रहे हैं। प्रतिदिन 6 डॉक्टर मौजूद रहते हैं उनमे से सभी कि बारी बारी से नाईट ड्यूटी लगाई जाती है।
What's Your Reaction?






