सीपीएस से मिला हिमाचल पेंशनर संघ

हिमाचल पेंशनर संघ ब्लॉक बैजनाथ अध्यक्ष रमेश चडढ़ा के नेतृत्व में मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल के साथ लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बैजनाथ में भेंट की ।

Jan 4, 2024 - 17:46
 0  315
सीपीएस से मिला हिमाचल पेंशनर संघ

ब्यूरो । रोजाना हिमाचल

हिमाचल पेंशनर संघ ब्लॉक बैजनाथ अध्यक्ष रमेश चडढ़ा के नेतृत्व में मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल के साथ लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बैजनाथ में भेंट की । संघ ने सीपीएस किशोरी लाल से अपनी दो मुख्य मागों पर चर्चा की। सीपीएस ने संघ की मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना और इनके समाधान का आश्वासन दिया। सीपीएस ने कहा कि उनकी मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जो भी समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा। पेंशनर संघ द्वारा 52 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया। 

इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, जिला कांग्रेस आदिवासी अध्यक्ष पृथी करोटी , पेंशनर संघ के अध्यक्ष रमेश चड्डा , महासचिव सुभाष शर्मा, अमर सिंह, बीरी सिंह, प्रीतम भारती,अजय शर्मा, राजेंद्र राणा, कुलभूषण पालसरा, प्यार चन्द अवस्थी, ध्रुव शर्मा , गया प्रसाद, प्रीतम चन्द, ओम प्रकाश सहित अन्य पेंशनर ब गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0