हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस लीग शाहपुर ने पूर्व सैनिकों की पत्नी और बेटी को पेंशन और एरियर दिलवाया
हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस लीग शाहपुर की यूनिट के प्रयास से दो पूर्व सैनिकों की बेटियों को लाइफ टाइम एरियर की सुविधा और पेंशन की सुविधा मिल गई है। इसके लिए दोनों पूर्व सैनिकों की बेटियों ने शाहपुर लीग का धन्यवाद किया है।

विशाल वर्मा। शाहपुर
हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस लीग शाहपुर की यूनिट के प्रयास से दो पूर्व सैनिकों की बेटियों को लाइफ टाइम एरियर की सुविधा और पेंशन की सुविधा मिल गई है। इसके लिए दोनों पूर्व सैनिकों की बेटियों ने शाहपुर लीग का धन्यवाद किया है।
शाहपुर के सद्दूं निवासी पूर्व सैनिक हवलदार देश राज की 7 अप्रैल 2021 को मौत हो गई थी। इससे पहले उनकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है। सेना के नियम के मुताबिक पूर्व सैनिक के किसी आश्रित को पेंशन लगाने का प्रवधान होता है। ऐसे में पूर्व सैनिक लीग शाहपुर ने पूर्व सैनिक की बेटी सरिता देवी को इस बारे में बताया। इसके बाद शाहपुर के पूर्व सैनिक प्रीतम सिंह ने सभी दस्तावेज संबधी प्रक्रिया पूरी कर देशराज की पुत्री सरिता देवी को 21 हजार की मासिक पेंशन लगवाई और 6 लाख 40 हजार का एरियर दिलवाया।
इसके अललवा शाहपुर के परेई निवासी नायब सूबेदार देश राज की विधवा पत्नी कुशला देवी को 2 लाख 35 हजार का एरियर दिलवाया। कुशला देवी को पहले से पेंशन की सुविधा मिल रही है। दोनों ने हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस लीग शाहपुर की यूनिट के चेयरमैन करनल जय सिंह, वाइस चेयरमैन करनल संतूर सिंह राणा, सचिव रत्न चंद, प्रेस सचिव सुरिंदर पटियाल, मेजर कुलदीप बलौरिया और लीग के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया है।
What's Your Reaction?






