एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में "हिंदी पखवाड़ा" का हुआ समापन
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में हिंदी विभाग द्वारा "हिंदी पखवाड़ा" का समापन हुआ ।
सुमन महाशा। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में हिंदी विभाग द्वारा "हिंदी पखवाड़ा" का समापन हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि की भूमिका प्रो अनीता बोहरा ने निभाई । जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई । सर्वप्रथम निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । निबंध लेखन प्रतियोगिता में स्वाति ने प्रथम, श्रुति ने द्वितीय और आर्यन ने तृतीय स्थान हासिल किया । कविता लेखन एवं पाठन प्रतियोगिता में मंथन ने प्रथम, रुद्रांशी ने द्वितीय और शिवानी तथा कशिश ने संयुक्त रूप से तृतीय प्राप्त किया । शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर हुई भाषण प्रतियोगिता में शिवम और सिमरन ने पहला स्थान हासिल किया था ।
कथा लेखन कार्यशाला प्रतियोगिता में कनिका ने प्रथम, मुकेश ने द्वितीय और धर्मेंद्र ने तृतीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में शिवाली ने प्रथम, विभूति ने द्वितीय और दीक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने विजेताओं को प्रमाण पत्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो. राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक वर्ग में प्रो.क्रान्ति मोदगिल, डॉ. ऋतु, प्रो.कीर्ति राणा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. सीमा देवी ने औपचारिक रूप से धन्यवाद किया। प्राचार्य ने हिंदी की दशा एवम दिशा पर अपने विचार रखे और विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
What's Your Reaction?






