स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में होली महोत्सव का किया आयोजन
स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' थीम पर आधारित होली मनाई गई।
सुमन महाशा। कांगड़ा
स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' थीम पर आधारित होली मनाई गई। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों में होली मनाने की शैलियों की अनुपम झलकियां नृत्य करके तथा फाल्गुन के मंगल गीत गाकर प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर, डायरेक्टर अकादमी तथा प्रिंसिपल सहित प्रबंधक कमेटी के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. आरती शर्मा ने विद्यार्थियों को नकारात्मकता का दहन करने तथा सकारात्मकता को अपनाकर अच्छे कर्म करते हुए नववर्ष का आह्वान करने तथा अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने की प्रेरणा दी।
What's Your Reaction?






