सिरमौर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में पहुंचे बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी 

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी सिरमौर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में पहुंचे।

Feb 4, 2024 - 22:11
 0  1.5k
सिरमौर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में पहुंचे बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी सिरमौर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कृषि परिसर धौलाकुंआ का भी दौरा किया। जहां स्थानीय व किसान संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल शमशेर सिंह सैनी की अध्यक्षता बागवानी मंत्री से मिला । प्रतिनिधिमंडल ने कृषि परिसर धौलाकुआं में कृषि महाविद्यालय स्थापित करने की मांग उठाई। उन्होंने बागवानी मंत्री को अवगत करवाया कि कृषि परिसर धौलाकुओं वर्ष 1952 से प्रदेश में कार्यरत है और प्रदेश का पहला केन्द्र है। इस परिसर में हिमाचल प्रदेश का पहला और सबसे पुराना कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरमौर काकार्यालय भी है जिसकी स्थापना वर्ष 1983 में की गई थी। हिमाचल प्रदेश में एक ही कृषि विश्विद्यालय पालमपुर में स्थित है, जिसमें कृषि स्नातक एवं कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधाएं उपलब्ध है। जिला सिरमौर सोलन, शिमला एवं किन्नौर के क्षेत्रों के छात्रों को कृषि शिक्षा प्राप्त करने हेतु कोई भी सरकारी शिक्षण संस्थान उपलब्ध नहीं है। कृषि विश्वविद्यालय का धौलाकुंआं परिसर उन सभी मापदंडों एवं आवश्यकताओं को पूरा करता है। उन्होंने बागवानी मंत्री को अवगत करवाया कि कृषि विभाग कि हजारो बीघा उपजाऊ भूमि पहले ही आई आई एम सिरमौर व पुलिस बटालियन को स्थान्तरित कर दी गयी है। ऐसे में सरकार  से मांग की है कि सिरमौर सोलन, शिमला एवं किन्नौर के क्षेत्रों के होनहार विद्यार्थियों की जरूरत व छात्रों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कृषि महाविद्यालय को धौलाकुआं में खोला जाना चाहिए। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0