HRTC ने ऐसा बंद किया रूट आज तक नहीं हो पाया बहाल
इस बस को बिना कारण से बंद कर देने से लोगों में पनप रहा रोष

नितिन भारद्वाज। नगरोटा सूरियां
हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो देहरा की बस देहरा से शाम 5:15 बजे के करीब हरिपुर, गुलेर, जलरियां, नंदपुर, बरियाल, खब्वल, नगरोटा सूरियां, बासा, गलुआ, स्पेल होते हुए लंज रात्रि में ठहराव होता था और इसी रूट से वापिस लंज से सुबह चलते हुए नगरोटा सूरियां से 7:15 बजे देहरा को रवाना होती थी। इस बस को बिना कारण से बंद कर देने से लोगों में काफी रोष पनप रहा है।
यहां तक कि लोगों को उम्मीद थी कि देहरा उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर के विधानसभा में जीत कर पहुंचने के बाद यह बस सेवा पुनः जरुर चलेगी। कमलेश ठाकुर तो विधायक बन गई परन्तु बस सेवा आज तक नहीं बहाल हो पाई। लोगों ने कहा कि यह बस सेवा आखिरी है जो नगरोटा सूरियां से लंज जाती है को पुनः शुरू कर लोगों को राहत दें।
What's Your Reaction?






