क्रिसमस के मौके पर बोले एचआरटीसीे के निदेशक मोंटी संधू , पर्यटकों के स्वागत के लिए हिमाचल तैयार

सोमवार को क्रिसमस के अवसर पर जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर अध्यक्ष व हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मोंटी संधू ने प्रदेश की जनता को क्रिसमस की बधाई दी है।

Dec 25, 2023 - 19:04
 0  414
क्रिसमस के मौके पर बोले एचआरटीसीे के निदेशक मोंटी संधू , पर्यटकों के स्वागत के लिए हिमाचल तैयार

रूहानी नरयाल। नादौन

सोमवार को क्रिसमस के अवसर पर जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर अध्यक्ष व हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मोंटी संधू ने प्रदेश की जनता को क्रिसमस की बधाई दी है। संधू ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शीतकालीन समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने पूरे प्रदेश में देश के हर कोने से पहुंच रहे समस्त पर्यटकों का विशेष तौर पर हिमाचल आगमन पर स्वागत किया है। 

संधू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पहुंचे पर्यटकों की जानकारी को जिस प्रकार सबके सामने रखा इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री युद्ध स्तर पर बाहर से आ रहे पर्यटकों और प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिस तरह से कार्यरत हैं यह प्रदेश हित में सराहनीय है। संधू ने कहा कि जिस तरह से कुछ महीने पहले पूरा हिमाचल राष्ट्रीय स्तर की आपदा से जूझ रहा था उस समय हिमाचल सरकार एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने व्यक्तिगत तौर पर कठिन परिश्रम किया था आज यह उसी का ही नतीजा है कि पूरे देश भर से पर्यटक हमारे हिमाचल में आकर पहुंच रहे हैं जो कि हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत लाभदायक है। वहीं लोगों को भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0