HRTC की खटारा बसें गंतव्य तक पहुंचने में हो रही है विफल, गरीब लोग झेल रहे हैं परेशानियां

शिमला ग्रामीण की दूर दराज पंचायत हीमरी व ओगली की बीडीसी सदस्या शिवानी ठाकुर का कहना है कि शिमला हीमरी वाया सुन्नी चलने वाली बस आए दिन गंतव्य तक पहुंचने में असफल हो रही है

Apr 27, 2025 - 12:23
 0  1.1k
HRTC की खटारा बसें गंतव्य तक पहुंचने में हो रही है विफल, गरीब लोग झेल रहे हैं परेशानियां

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

शिमला ग्रामीण की दूर दराज पंचायत हीमरी व ओगली की बीडीसी सदस्या शिवानी ठाकुर का कहना है कि शिमला हीमरी वाया सुन्नी चलने वाली बस आए दिन गंतव्य तक पहुंचने में असफल हो रही है, जिससे स्थानीय गरीब जनता को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा लग रहा है कि ग्रामीण जनता को परिवहन प्रबंधन ने परेशान करने का जिम्मा लिया हुआ है। शिवानी ठाकुर का कहना है कि सरकार शिमला ग्रामीण की दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में खटारा बसों को भेजकर ग्रामीण यात्रियों की जान को जोखिम में डाल रही है। इतना ही नहीं लोगों को टैक्सी का भारी भरकम कराया चुका कर अपने घरों तक पहुंचने में मजबूर होना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत धरोगडा के भूतपूर्व बीडीसी सदस्य केवलराज वर्मा व अनोखराम वर्मा का कहना है कि इस तरह की खटारा बसों का संचालन दूरदराज क्षेत्र में करना बेहद निंदनीय है। इनका कहना है कि शिमला-क्यालु वाया धरोगड़ा, सन्दोआ चलने वाली बस का भी अकसर यही हाल है। परिवहन मंत्री वह लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह से इन सभी कार्यकर्ताओं ने आग्रह किया है कि निगम प्रबंधन को शिमला ग्रामीण के दूर दराज क्षेत्रो में नई बसें चलाई जाने के निर्देश देने की कृपा करें। ताकि ग्रामीण गरीब लोगों को परेशानी से निजात मिल सके, साथ ही साथ अप्रिय घटना से भी बचा जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0