इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने डीएवी कॉलेज बनीखेत को 6 विकेट से हराया 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा ने डीएवी महाविद्यालय बनीखेत को 6 विकेट से हराया ।

Nov 4, 2023 - 18:19
Nov 4, 2023 - 18:21
 0  171
इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने डीएवी कॉलेज बनीखेत को 6 विकेट से हराया 

सुमन महाशा। कांगड़ा 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा ने डीएवी महाविद्यालय बनीखेत टीम को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बनीखेत की टीम ने 15.4 ओवर में 77 रन बनाए। जतिन कुमार ने 24 गेंद में 34 रन और मुकेश ने 23 गेंद में 20 रनों का योगदान दिया। एक समय टीम 8 ओवर में एक विकेट खोकर 49 रन बनाकर एक अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद मानों विकेट की पतझड़ लग गई और इनके अतिरिक्त कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सका। कांगड़ा टीम की तरफ से संदर्भ ने तीन, आर्यन ने दो, विनायक, देवेश और साजन ने एक-एक विकेट हासिल किया। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए एमसीएम डीएवी महाविद्यालय की टीम ने 8 ओवर में चार विकेट होकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। श्याम ने 17 गेंद में 28 और संदर्भ में 11 गेंद में नाबाद 16 रन बनाए । बनीखेत की तरफ से तरुण ने दो, विनायक और रितिक ने एक विकेट हासिल किया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0