मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामलों मे वृद्धि
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में इस बार ढाई गुना वृद्धि हुई है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में इस बार ढाई गुना वृद्धि हुई है। पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की तीन हजार 990 शिकायतें सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त हुई थी। जबकि इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में सी-विजिल एप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की अब तक 11 हजार 257 शिकायतें प्राप्त हो चुकीं हैं। आयोग ने इनका त्वरित निराकरण भी किया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश में 9 अक्तूबर से आदर्श आचार संहिता लागू है। इस बीच आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा सके, साथ ही नागरिक भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की त्वरित शिकायत कर सकें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप तैयार कराया गया। प्रदेश में 9 अक्तूबर से आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होने के बाद से अब तक 11 हजार 257 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं।
सी-विजिल एप के माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की किसी भी तरह की शिकायत कर सकता है। शिकायत करने के लिए फोटो अथवा वीडियो को एप पर अपलोड करना होता है। इसके बाद आयोग इसे अपने संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करता है।
What's Your Reaction?






