रायपुर के स्टेडियम में आज भिड़ेंगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम ने दो मैच जीते है जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले में जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीसरे टी-20 मैच में भारत को 5 विकेट से हराया था। रायपुर में पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।
रायपुर के मैदान पर अभी तक सिर्फ एक ODI मैच खेल गया है। इस मैदान पर आईपीएल और चैंपियंस टी-20 लीग के कई मैच हो चुके हैं।
रायपुर में 6 आईपीएल मैच और 8 चैंपियंस टी-20 लीग के मैच हो चुके हैं। यहां कि पिच से गेंदबाजों की पूरी मदद मिलने की उम्मीद है। जिससे स्पिनरों को इस पिच से मदद मिलती है।
What's Your Reaction?






