20 रन से जीता भारत

भारत ने टी-20 सीरीज में आस्ट्रेलिया को 20 रन से मात देकर जीत हासिल की है। पांच मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है।

Dec 2, 2023 - 10:22
 0  369
20 रन से जीता भारत

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


टी-20 सीरीज में 154 रनों पर ही सिमट गई आस्ट्रेलिया
भारत ने टी-20 सीरीज में आस्ट्रेलिया को 20 रन से मात देकर जीत हासिल की है। पांच मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 154 रनों पर ही सिमट गई।  
जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम से रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 46 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया। यशस्वी जायसवाल ने 37 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने 36 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 31 और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया। बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने 19-19 रन का योगदान दिया। भारत की जीत में सबसे ज्यादा योगदान स्पिन गेंदबाजों का था। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार विकेट भारतीय स्पिनर्स ने ही लिए थे। अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवि बिश्नोई और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, भारतीय स्पिनर्स अक्षर-रवि ने मिलकर आठ ओवर में 33 रन दिए और चार विकेट झटके। वहीं बता दें तो सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तीन दिसंबर को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0