भारतीय महिला, पुरुष दोनों ने खो- खो में जीता वर्ल्ड कप
नई दिल्ली में खेले गए पहले खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
नई दिल्ली में खेले गए पहले खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया। महिला टीम ने नेपाल को 78-40 से हराकर खिताब जीता, जबकि पुरुष टीम ने 54-36 से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा, जबकि नेपाल को फाइनल में पहली हार का सामना करना पड़ा।
What's Your Reaction?






