भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ की बैठक का हुआ आयोजन
भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ जिला कांगड़ा ईकाई की अहम बैठक जिला अध्यक्ष मदन चौधरी की अध्यक्षता में एक निजी होटल कांगड़ा में सम्पन्न हुई।

सुमन महाशा। कांगड़ा
भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ जिला कांगड़ा ईकाई की अहम बैठक जिला अध्यक्ष मदन चौधरी की अध्यक्षता में एक निजी होटल कांगड़ा में सम्पन्न हुई। इसमें महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानन्द विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में 01 जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के देय वित्तीय लाभ: ग्रेजुएटी, लीव एनकऐशमऐंट, कम्युनिकटेशन एवं संशोधित वेतनमान के भुगतान: जुलाई 2022 से अव तक का मंहगाई भत्ता 12 प्रतिशत 3किश्तों के हिसाब से देय है: पर विस्तृत चर्चा की गई। सरकार से यह भी मांग की गई कि कर्मचारियों को माननीय उच्च न्यायालय ने 6 प्रतिशत ब्याज सहित बकाया राशि के भुगतान के आदेश मिले थे। सरकार ने फैसले के विरूद्ध एलपीए दायर की है उसे बापिस लेकर कर्मचारियों को तुरंत भुगतान किया जाये।बैठक में महासंघ कांगड़ा व्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें मुख्य संरक्षक कुशल कटोच, अध्यक्ष हरवंश लाल, महासचिव निरंजन कुमार, बलिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्यारे लाल चुने गये। महासंघ से सदस्यता लेने वाले अशोक चौहान, निरंजन कुमार, सतीश कुमार का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। अभी-अभी केंद्र सरकार द्वारा 70 वर्ष उम्र पार पाने वाले नागरिकों को 5लाख रू0 का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ देने पर केंद्र की मोदी सरकार का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।
इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश अतिरिक्त सचिव सुभाष पठानिया, कोषाध्यक्ष किशोरी लाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी वत्रा, कृष्ण पटियाला, अरुण कुमार, अश्वनी डोगरा उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






