भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर पहुंची सेमीफाइनल में 

आईसीसी वर्ल्ड कप के 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला गया।

Oct 30, 2023 - 12:30
 0  324
भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर पहुंची सेमीफाइनल में 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल  

आईसीसी वर्ल्ड कप के 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने  9 विकेट खोकर 229 रन बनाएं। इसके इसके जवाब में इंग्लैंड टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने इंग्‍लैंड टीम को 100 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में छठवीं जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
इंग्लैंड टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन लियम लिविंगस्टन (27) ने बनाए। शमी ने चार बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, बुमराह ने तीन तो कुलदीप को दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट जडेजा के नाम रहा।भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड टीम की ओर से गेंदबाजी में डेविड विली ने तीन विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी पांच मैच जीते और वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर है।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0