भारतीय टीम ने 2000 रन बनाए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दिखाया अपना जौहर

हाल ही में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी -20 सीरीज खेल रही है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Nov 25, 2023 - 14:18
 0  252
भारतीय टीम ने 2000 रन बनाए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दिखाया अपना जौहर

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


हाल ही में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी -20 सीरीज खेल रही है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के बल्लेबाजों ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 2000 रन बनाए है। इस लिस्ट में शुभमन गिल ,शिखर धवन, श्रेयस अय्यर समेत और दो बल्लेबाज के नाम शामिल है। 
 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शुभमन  गिल ने ये रन  38 पारियों में बनाए है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर के बल्लेबाज शिखर धवन हैं। बल्लेबाज शिखर धवन ने 48 पारियों में भारत के लिए 2000 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाए।  इस लिस्ट में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर तीसरे नवंबर पर  हैं। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 49 वनडे पारियां खेलकर 2000 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाए है।  इस लिस्ट में पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू चौथे नंबर पर हैं। बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन 52  पारियां खेलकर में रन बनाये थे। इस लिस्ट में सौरव गांगुली पांचवें स्थान पर हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन 52 पारियां खेलकर बनाए थे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0