जल्द ही लांच होगा Infinix Hot 40 स्मार्टफोन
इनफिनिक्स कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
इनफिनिक्स कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। कंपनी यूजर्स के लिए सितंबर से ही एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही थी।
कंपनी ने स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 40 की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी दी हैं। कंपनी का अपकमिंग डिवाइस इनफिनिक्स हॉट 40 इससे पहले एफसीसी और ब्लूटुथ एसआईजी सर्टिफिकेशन के साथ देखा गया है।
इनफिनिक्स हॉट 40 स्मार्टफोन को लेकर एक ऑफिशियल टीजर सामने आया है। इस टीजर के साथ ही फोन इनफिनिक्स हॉट 40 की लॉन्चिंग डेट की जानकारी मिली है। इनफिनिक्स हॉट 40 स्मार्टफोन 9 दिसंबर को लॉन्च किया जा रहा है।
इनफिनिक्स हॉट 40 स्मार्टफोन ग्लोबल डेब्यू करने जा रहा है। इसकी शुरुआत अफ्रिका से हो रही है। हालांकि, अभी तक भारत में इस फोन को लॉन्च किए जाने को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है।
इस टीजर के साथ इनफिनिक्स हॉट 40 स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, यह फोन गूगल प्ले कन्सोल पर कुछ की फीचर्स के साथ जरूर नजर आया था।
इनफिनिक्स हॉट 40 स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड स्पेक्स की बात करें तो फोन को MediaTek Helio G88 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। इनफिनिक्स हॉट 40 स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जा सकता है।
फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग फीचर और ब्लूटुथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ लाया जा सकता है।
What's Your Reaction?






