तकीपुर कॉलेज के पुस्तकालय का किया निरीक्षण
तकीपुर कॉलेज के पुस्तकालय का निरीक्षण उच्च शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित लाइब्रेरी की ग्रेडिंग निरीक्षण हेतु गठित भौतिक सत्यापन समिति
सुमन महाशा। कांगड़ा
तकीपुर कॉलेज के पुस्तकालय का निरीक्षण उच्च शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित लाइब्रेरी की ग्रेडिंग निरीक्षण हेतु गठित भौतिक सत्यापन समिति (सेल्फ वेरिफिकेशन कमेटी) का अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस. गिल लाइब्रेरी कमेटी के समन्वयक प्रो. विजय कुमार सदस्य डॉ अश्विनी शर्मा, प्रो. लेखराज ने स्वागत किया। पूर्व में ही प्राचार्य डॉ. आर.एस. गिल के मार्गदर्शन में लाइब्रेरी समिति ने सरकार द्वारा ग्रेडिंग हेतु सभी दस्तावेजों को पूर्ण कर लिया था ।
सरकार द्वारा गठित भौतिक सत्यापन समिति के सदस्य के रूप में डॉ. दिनेश कुमार शर्मा प्राचार्य राजकीय कॉलेज ज्वाली , डॉ. अरविंद कुमार प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सिहुंता, जुगेश कुमार सहायक लाइब्रेरियन ज्वाली थे I कॉलेज लाइब्रेरी समिति द्वारा कार्य निष्पादन का दस्तावेज एवं आधिकारिक रिकॉर्ड भौतिक सत्यापन कमेटी को उपलब्ध करवाया गया I भौतिक सत्यापन समिति द्वारा लाइब्रेरी से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच करते हुए पाया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों को महाविद्यालय की लाइब्रेरी समग्र रूप से पूर्ण करती है I
जिसमें प्रकाशित पुस्तकों की संख्या, समाचार पत्रों की संख्या, मैगजीन, शोध जनरल से संबंधित सभी दस्तावेज, लाइब्रेरी मैं विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए बैठने की व्यवस्था, विद्यार्थियों को पुस्तक जारी करने की संख्या, लाइब्रेरी में पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम की सुविधा और पुस्तकालय प्रबंधन समिति का गठन जिसमें समन्वयक प्रो. विजय कुमार सदस्य डॉ. अश्विनी कुमार, प्रो. लेखराज , लाइब्रेरियन सविता देवी एवं सुदर्शना है।
इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. भगवान दास, प्रो. सुरेश कुमार , डॉ. प्रीति वाला , डॉ. सुनील , प्रो. अमन वालिया , प्रो. साहिल , प्रो. मेधा शर्मा भी उपस्थित रहे I
What's Your Reaction?






