स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ विषय पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

Jun 21, 2024 - 17:35
 0  171
स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सुमन महाशा। कांगड़ा

स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ विषय पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल के योग शिक्षक द्वारा योग के भिन्न भिन्न आसन उनका महत्व बताते हुए करवाए गए। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों और अध्यापकगणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया योग से संबंधित भिन्न भिन्न प्रकार की गतिविधियों में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए निरोगी रहने का संदेश दिया। 

स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. आरती शर्मा ने विद्यार्थियों को योग का महत्व बताते हुए कहा कि स्वस्थ मन में ही स्वस्थ शरीर निवास करता है और अपना शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक विकास करने के लिए योग बहुत आवश्यक है तथा यह शिक्षा का ही एक अभिन्न अंग है। आज की आधुनिक जीवन शैली में योग को जीवन में अपनाने की बहुत अधिक जरूरत है। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर सहित प्रबंधक कमेटी के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। विद्यार्थियों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0