दो दिन तक चला इंतकाल अभियान, कई सारे मामलों का किया निपटान 

दो दिन तक चले इंतकाल अभियान के अंतर्गत नादौन प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। तहसीलदार अनुजा शर्मा की अगुवाई में नायब तहसीलदार

Nov 1, 2023 - 17:12
 0  216
दो दिन तक चला इंतकाल अभियान, कई सारे मामलों का किया निपटान 

रूहानी नरयाल।  नादौन

दो दिन तक चले इंतकाल अभियान के अंतर्गत नादौन प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। तहसीलदार अनुजा शर्मा की अगुवाई में नायब तहसीलदार सुरेंद्र ठाकुर व कर्मचारियों ने दो दिन में 331 में से कुल 289 मामले निपटाए, अब केवल 42 मामले शेष बचे हैं। जिनमें से अधिकांश तकनीकी कारणों की वजह से रुके हैं। 
जानकारी देते हुए अनुजा शर्मा ने बताया कि उनके पास कुल 147 मामले थे जिनमें से 145 मामले निपटा लिए गए हैं जबकि दो शेष बचे हैं। वही नायब तहसीलदार सुरेंद्र ठाकुर के पास कुल 184 मामले थे जिनमें से 144 मामले निपटा लिए गए हैं और मात्र 40 विशेष बचे हुए हैं, जिन्हें भी शीघ्र निपटाने का प्रयास किया जा रहा है। 
गौर हो कि तहसीलदार अनुजा शर्मा ने नादौन के पटवार सर्कल बलडूहक तथा मिट जबकि नायब तहसीलदार सुरेंद्र ठाकुर ने सेरा तथा जसोह पटवार सर्कल के अंतर्गत आने वाले गांवों के मामले मौके पर निपटाए। वहीं सुरेंद्र ठाकुर ने इस दौरान प्रशासनिक कार्य सहित नगर पंचायत नादौन में भी समय निकालकर इंतकाल व इससे संबंधित अन्य कार्य को जाम दिया। अनुजा शर्मा ने बताया कि टीम वर्क के कारण ही यह कार्य लगभग संपन्न हो पाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लोगों के पास पहुंचकर इस कार्य को मौका पर ही प्रशासन ने अंजाम दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0