हैक हो सकता है आईफ़ोन यूजर्स को सता रहा डर
आमतौर पर iPhone में मैलवेयर, ट्रोजन या वायरस की खबरें नहीं आती हैं लेकिन इस बार iPhone में ट्रोजन के होने की रिपोर्ट आई है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
आमतौर पर iPhone में मैलवेयर, ट्रोजन या वायरस की खबरें नहीं आती हैं लेकिन इस बार iPhone में ट्रोजन के होने की रिपोर्ट आई है। यदि आप भी iPhone इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone को एक ट्रोजन के जरिए निशाना बनाया जा रहा है।
What's Your Reaction?






