iQOO 12 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में किया जाएगा लॉन्च
चीन स्मार्टफोन निर्माता iQOO कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO 12 को भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
चीन स्मार्टफोन निर्माता iQOO कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO 12 को भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। इस फोन में आपको कई खास फीचर्स मिल सकते हैं। जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। भारत का यह पहला स्मार्टफोन है, जिसे इस चिपसेट के साथ पेश किया जा रहा है।
iQOO 12 स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी ने स्मार्टफोन कीमतों को लेकर कोई जानकारी सांझा नहीं की है,लेकिन चीनी वेरिएंट की कीमत सामने आ गई है, जिससे हम भारत में इसकी कीमतों का अंदाजा लगा सकते हैं।
इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,999 यानी लगभग 45,000 रुपये से शुरू हो सकती है।
वहीं इसके 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 यानी लगभग 50,000 रुपये तक हो सकती है।
इसके अलावा कंपनी इस डिवाइस को 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट में भी ला सकती है, जिसकी कीमत CNY 4,699 यानी लगभग 53,000 रुपये हो सकती है।
बता दें कि चीन में यह डिवाइस 14 नवंबर से बिक्री के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है ।
iQOO 12 स्मार्टफोन के फीचर्स
इस फोन में 6.78-इंच स्क्रीन के साथ 1,260x2,800 पिक्सल के रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा, जिसे 16 GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज से जोड़ा जा सकता हैं।
कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP कैमरा, 64MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इस फोन में आपको सुपर-फास्ट 120W चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
What's Your Reaction?






