विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट में छाई डीएवी कॉलेज कांगड़ा की ईशानी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएससी अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा की छात्रा ईशानी ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची में चतुर्थ स्थान प्राप्त करके कॉलेज की गरिमा में चार चांद लगाए हैं।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएससी अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा की छात्रा ईशानी ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची में चतुर्थ स्थान प्राप्त करके कॉलेज की गरिमा में चार चांद लगाए हैं। ईशानी ने बताया कि इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को जाता है और वह प्रोफेसर बनना चाहती हैं।
बता दें कि गरिमा के पिता राजीव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमाड़ ( ज्वाली ) में अंग्रेजी के प्रवक्ता हैं और माता रजनी गृहणी हैं।
साथ ही डीएवी कॉलेज कांगड़ा के प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने विशेष बातचीत में बताया कि यह गर्व का विषय है कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी हमेशा से विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में स्थान प्राप्त करते रहे हैं और इस वर्ष भी उन्होंने इस परंपरा को कायम रखा है ।
What's Your Reaction?






