नशे से दूर रहने के लिए खेलें जरूरी : इंद्रदत्त लखनपाल

विद्यार्थी जीवन एवं युवावस्था में खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

Dec 1, 2023 - 16:28
Dec 1, 2023 - 17:11
 0  369
नशे से दूर रहने के लिए खेलें जरूरी :  इंद्रदत्त लखनपाल

अनिल कपलेश। बड़सर

विद्यार्थी जीवन एवं युवावस्था में खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे न केवल युवाओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है, बल्कि उनकी ऊर्जा भी सकारात्मक कार्यों में लगती है और वे नशे जैसी गंभीर समस्या से दूर रहते हैं। यह बात शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय बड़सर में छात्र संगठन एनएसयूआई के सांस्कृतिक समारोह ‘आगाज-2023’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कही। 
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलता है और वे हमारी समृद्ध लोक संस्कृति से भी रूबरू होते हैं। इससे हमारी लोक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन भी सुनिश्चित होता है।
 ‘आगाज-2023’ के आयोजन के लिए एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने विश्वास जताया कि इस आयोजन के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को अपने टैलेंट के प्रदर्शन के लिए बेहतरीन मंच उपलब्ध होगा तथा वे आने वाले समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम होंगे। उन्होंने एनएसयूआई के सांस्कृतिक आयोजन के लिए अपनी ओर से 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने का आह्वान किया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0