आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा में मनाया जन्माष्टमी पर्व
आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा में जन्माष्टमी के पर्व पर नन्हे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा में जन्माष्टमी के पर्व पर नन्हे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्री प्राइमरी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुभाष चंद धलौरिया के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित कर बच्चों के साथ अपने विचार साझा किए।
इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रहने वाले बच्चे अर्नव, अन्वी कौंडल, हर्षित रनोट, निव्यांश, अन्वी , द्वितीय स्थान पर रुद्रांश कौंडल, विवान, अर्नव, शायना, दिव्यांशी, तृतीय स्थान पर रुतवी कौंडल, स्माइरा, पृशिका, वेदिका धीमान, शौनक और सभी श्रेणी में प्रथम स्थान में वेरेनिका, द्वितीय स्थान में अमाईरा तथा तृतीय स्थान में रियांश रहे। संस्था अध्यक्ष ने बच्चों को बधाई तथा मिष्ठान वितरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?






