10  फरवरी को होगी  जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्रवेश परीक्षा 

जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के लिए लेटरल चयन परीक्षा नवम तथा दस जमा एक कक्षा के लिए 10 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

Feb 4, 2024 - 20:44
 0  306
10  फरवरी को होगी  जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्रवेश परीक्षा 

मुनीश धीमान। धर्मशाला 

जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के लिए लेटरल चयन परीक्षा नवम तथा दस जमा एक कक्षा के लिए 10 फरवरी को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य शैलेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वे अपना परीक्षा प्रवेश पत्र आनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसलिए परीक्षा से पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी तरह की दिक्कत हो तो जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के कार्यालय में किसी भी दिन संपर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0