डेढ़ महीने से लापता लड़की की तलाश नही कर पाई ज्वालामुखी पुलिस
डेढ़ महीने से लापता हुई लड़की को ढूंढने में ज्वालामुखी पुलिस नाकाम साबित हुई है, ऐसे में इसे पुलिस की लापरवाही कहें या कुछ और लेकिन इस घटना ने अब परिवार की चिंता बढ़ा दी है।

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
डेढ़ महीने से लापता हुई लड़की को ढूंढने में ज्वालामुखी पुलिस नाकाम साबित हुई है, ऐसे में इसे पुलिस की लापरवाही कहें या कुछ और लेकिन इस घटना ने अब परिवार की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस के बोल है कि वह लड़की को खोजने का लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अभी कोई सुराग उन्हें नही मिल रहा है।
दरअसल भाटी बोहन पंचायत से संबंध रखने वाले शिव कुमार की बेटी रमा जोकि अभी साढ़े 16 वर्ष की है वह बीते 4 जुलाई को अपनी नजदीकी पशुशाला में गई थी, जोकि बाद में वापिस अपने घर नही पहुंची। अन्य परिजनों और उसके कालेज सहपाठियों से जानकारी जुटाने के बाद भी जब शिव कुमार को उसकी बेटी रमा का कोई पता नही चला था उसने इसकी रिपोर्ट ज्वालामुखी थाना में दर्ज करवाई लेकिन डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि इस बीच बेटी के गायब होने के बाद शिव कुमार थाने के कई चक्कर लगा चुका है। शिव कुमार का कहना है कि उसे शक है की उसकी बेटी किसी लड़के के साथ भाग गई है और उसने इस बारे पुलिस को भी बताया है। हैरानी ये है की जिस लड़के का जिक्र शिव कुमार ने पुलिस के साथ किया है वह भी गायब है लेकिन पुलिस डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी दोनों को नही पकड़ पाई है, ऐसे में यहां पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के प्रश्न खड़े हो रहे है।
2 या 4 दिन रुकिए फिर आपकी लड़की कर लेंगे बरामद
मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि जब भी वह थाने में जाते हैं तो हमसे कहा जाता है कि 2 या 4 दिन रुकिए फिर आपकी लड़की बरामद कर लेंगे। आरोप है की ऐसे कहते कहते डेढ़ महीने से ऊपर होने को आया है लेकिन अभी तक उनकी लड़की का पता नही चल सका है। ऐसे में किसी अनहोनी की आंशका से उनका मन सहमा रहता है। परिजनों का कहना है की उनकी छात्रा संस्कृत कॉलेज ज्वालामुखी से शास्त्री कर रही है और इस बार वह द्वितीय वर्ष में प्रवेश करने वाली थी।
मामले को लेकर क्या कहते हैं थाना प्रभारी ज्वालामुखी
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ज्वालामुखी विजय कुमार का कहना है कि पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज किया है और लगातार लड़की को खोजने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा है। वहीं साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है, जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी तो लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






