कंगना रनौत ने पंजाब में फिल्म 'इमरजेंसी' के न प्रदर्शित होने पर जताया दुख, दर्शकों से फिल्म देखने की अपील

पंजाब में उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रदर्शित न होने पर अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है।

Jan 21, 2025 - 16:40
 0  126
कंगना रनौत ने पंजाब में फिल्म 'इमरजेंसी' के न प्रदर्शित होने पर जताया दुख, दर्शकों से फिल्म देखने की अपील

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

पंजाब में उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रदर्शित न होने पर अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा उनकी फिल्मों का पंजाब में बेहतरीन प्रदर्शन होता था, लेकिन अब ऐसा दिन आया है कि उनकी फिल्म को पंजाब में प्रदर्शित नहीं होने दिया जा रहा।

कंगना रनौत ने कनाडा और ब्रिटेन में भी फिल्म के विरोध प्रदर्शन की खबरों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ गिने-चुने लोग इस विरोध को उकसा रहे हैं, जबकि आम लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे खुद फिल्म देखकर यह तय करें कि फिल्म देश और समाज को जोड़ती है या तोड़ती है।

कंगना ने कहा, “मैं और कुछ नहीं कहूंगी, बस यह कहना चाहूंगी कि मेरी फिल्म का उद्देश्य देश के प्रति मेरे विचार और लगाव को प्रदर्शित करना है।” उन्होंने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा, "जय हिन्द। धन्यवाद।"

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0