कांगड़ा कॉलेज को बनाया जा रहा राजनीति का अखाड़ा: अभिनव चौधरी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अभिनव ने आज कांगड़ा में पत्रकार वार्ता के माध्यम द्वारा कांगड़ा कॉलेज के मुद्दों को सामने रखा।

सुमन महाशा। कांगड़ा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अभिनव ने आज कांगड़ा में पत्रकार वार्ता के माध्यम द्वारा कांगड़ा कॉलेज के मुद्दों को सामने रखा। विभाग संयोजक अभिनव चौधरी ने कहा विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में और हर एक शिक्षण संस्थान में अच्छा वातावरण बनाने के लिए प्रयासरत रहती है, और उनमें आने वाली कमियों को उजागर करने के लिए भी कार्यरत रहती है। इस कड़ी में विद्यार्थी परिषद एमसीएम डीएवी इकाई कांगड़ा द्वारा भी समय-समय पर कॉलेज के छात्रों के लिए अलग-अलग गतिविधियां करवाईं जा रही थी। फिर चाहे वह सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा महाविद्यालय के छात्रों को मंच प्रदान करना हो, या सफाई अभियान के तहत अपने कैंपस को साफ सुथरा करना है जैसे अनेकों अभियान अपने कैंपस के लिए किए। लेकिन हर बार कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों पर विद्यार्थी परिषद द्वारा करावाई जा रही गतविधियों में ना जाने के लिए उन पर प्रेशर बनाया जाता है। प्रशासन के डर के कारण जो छात्र एबीवीपी की गतिविधियों में आना भी चाहते हैं वो भी नही आते। यह प्रशासन एक विचारधारा और नेताओं के दवाब में महाविद्यालय चल रहा है जिसका विद्यार्थी परिषद कड़ा विरोध करती है। विभाग संयोजक अभिनव चौधरी ने कहा महाविद्यालय छात्रों की लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने का काम कर रही है। जब विद्यार्थी परिषद का कोई कार्यकर्ता बैच लगाकर कैंपस में काम कर रहा होता है। उस कार्यकर्ता को टारगेट महाविद्यालय प्रशासन करता है। अटेंडेंस और फाइन के नाम पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने कहा शिक्षण संस्थान को राजनीति का अखाड़ा बनाया जा रहा है। जब इन सभी विषयों को लेकर प्रशासन के पास जाते हैं तो प्रशासन तानाशाही रवैया छात्रों को दिखाता है। कॉलेज की कमी और खामियों को उजागर करने पर पुलिस बल का प्रयोग प्रशासन करता है। अभिनव चौधरी ने कहा अगर ऐसे ही यह प्रशासन शिक्षा के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकेगा और नेताओं के इशारे पर चलेगा तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में नेताओं की चाटुकारिता करने वाले प्रशासन के खिलाफ कड़े कदम उठाने में भी पीछे नहीं हटेगा।
What's Your Reaction?






