कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर क्रिकेट टीम का रविवार को होगा चयन
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जिला कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर क्रिकेट टीम का चयन

सुमन महाशा। कांगड़ा
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जिला कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर क्रिकेट टीम का चयन रविवार 11 फरवरी को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस ट्रायल में सिर्फ वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो जिला कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ रजिस्टर्ड हों। साथ ही ट्रायल के लिए सभी खिलाड़ियों के पास हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट होना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया की इस चयन समिति के चेयरमैन असीम अग्रवाल होंगे तथा अन्य सदस्यों में राजेश्वर सिंह, उदय सिंह, अशोक शर्मा होंगे। और यह ट्रायल सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाएगा।
What's Your Reaction?






