कांगड़ा विधायक ने मकान में लगी आग से हुए नुकसान का लिया जायजा
विधायक पवन काजल वीरवार दोपहर को कांगड़ा शहर के मेन बाजार स्थित अर्जुन कालरा मार्केट के मकान में लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लेने पीड़ित परिवार से मिले।

सुमन महाशा। कांगड़ा
विधायक पवन काजल वीरवार दोपहर को कांगड़ा शहर के मेन बाजार स्थित अर्जुन कालरा मार्केट के मकान में लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लेने पीड़ित परिवार से मिले। काजल ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि प्रशासन, सरकार की तरफ से हर संभव आर्थिक सहायता उन्हें मुहैया करवाई जाएगी।
इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष सतपाल सोनी, जिला व्यापार भाजपा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश महेशी, शंकर, मुकेश सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। काजल ने अर्जुन कालरा मार्केट स्थित दुकानदारों से भी मिलकर उन्हें हुए नुकसान संबंधी जानकारी जुटाई।
What's Your Reaction?






