कांगड़ा पुलिस ने किए चरस समेत दो युवक गिरफ्तार
मंगलवार को दोपहर के समय कागंडा पुलिस की टीम दैनिक गश्त व यातायात चैकिंग पर जमानाबाद के समीप मनूनी पुल पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तो उसी दौरान पंजाब नम्बर की एक काले रंग की मोटरसाईकल पर दो युवक जमानाबाद की तरफ से आए जोकि तेज रफ्तार से पुलिस की टीम द्वारा लगाए गए नाके को पार करना चाहते थे, परन्तु पुलिस थाना कागंडा के मुख्य आरक्षी रजनीश कुमार व उनके साथ अन्य पुलिस कर्मचारियों ने इन दोनों युवकों को काबू कर लिया तथा तेज रफ्तार में बाईक भगाने का कारण जानना चाहा तो दोनों युवक डर गए।

सुमन महाशा। कांगड़ा
मंगलवार को दोपहर के समय कागंडा पुलिस की टीम दैनिक गश्त व यातायात चैकिंग पर जमानाबाद के समीप मनूनी पुल पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तो उसी दौरान पंजाब नम्बर की एक काले रंग की मोटरसाईकल पर दो युवक जमानाबाद की तरफ से आए जोकि तेज रफ्तार से पुलिस की टीम द्वारा लगाए गए नाके को पार करना चाहते थे, परन्तु पुलिस थाना कागंडा के मुख्य आरक्षी रजनीश कुमार व उनके साथ अन्य पुलिस कर्मचारियों ने इन दोनों युवकों को काबू कर लिया तथा तेज रफ्तार में बाईक भगाने का कारण जानना चाहा तो दोनों युवक डर गए।
पुलिस टीम को शक होने पर मौका पर दो स्वतंत्र गवाहों को बुलाकर मोटरसाईकल को चैक किया गया तो मोटरसाईकल की तलाशी लेने पर मोटरसाईकल से 128 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों आरोपियों को पुलिस नें नियमानुसार मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
यह दोनों युवक जिला चम्बा के रहने वाले हैं तथा इनके नाम साहिल ठाकुर व नमन झरियाल है । साहिल ठाकुर पहले कम्पयूटर कोर्स किया करता था, परन्तु आजकल यह अवैध गतिविधियों में शामिल रह रहा है, वहीं नमन झरियाल कागंडा में पढाई कर रहा है।
What's Your Reaction?






