सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के लिए कांगड़ा की टीम को मिला विशाल लक्ष्य 

अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम नादौन में अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत चल रहे कांगड़ा और ऊना के मध्य चार दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबले के तीसरे दिन कांगड़ा को जीत के लिए 430 रनों का लक्ष्य मिला है। इससे पूर्व रविवार सुबह ऊना की टीम ने जब अपनी दूसरी पारी के पिछले स्कोर दो विकेट पर नौ रनों से आगे खेलना शुरू किया तो 60.3 ओवर में पूरी टीम 250 रन बनाकर आउट हो गई।

Mar 17, 2024 - 22:14
 0  189
सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के लिए कांगड़ा की टीम को मिला विशाल लक्ष्य 

रूहानी नरयाल। नादौन

अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम नादौन में अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत चल रहे कांगड़ा और ऊना के मध्य चार दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबले के तीसरे दिन कांगड़ा को जीत के लिए 430 रनों का लक्ष्य मिला है। इससे पूर्व रविवार सुबह ऊना की टीम ने जब अपनी दूसरी पारी के पिछले स्कोर दो विकेट पर नौ रनों से आगे खेलना शुरू किया तो 60.3 ओवर में पूरी टीम 250 रन बनाकर आउट हो गई। पूर्वराज ने 115 रनों का योगदान दिया और दीप सिंह 51 रनों पर नाबाद रहे। कांगड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल ने पांच, आयुष ने तीन तथा रितिक ने दो विकेट हासिल किए।  ऊना ने अपनी पहली पारी में 363 रन बनाए थे जबकि कांगड़ा ने अपनी पहली पारी में 184 रन ही बनाए थे जिसके कारण अब कांगड़ा की टीम को जीत के लिए 430 रनों का लक्ष्य मिला है। कांगड़ा की टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 44 रन बनाए। जिसमें शौर्य शरण ने 21 रनों का योगदान दिया। ऊना की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकुश बेदी ने एकमात्र विकेट हासिल किया। आज मैच का अंतिम दिन है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0