कांगड़ा की शिवानी कौशल को दिल्ली में आयोजित फैशन शो में मिला अवार्ड
शिवानी कौशल को दिल्ली में हुए भव्य शो में सम्मान प्राप्त हुआ है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
शिवानी कौशल को दिल्ली में हुए भव्य शो में सम्मान प्राप्त हुआ है। पीवी इवेंट द्वारा मिस एंड मिसेज क्वीन 2024 नई दिल्ली होटल रेडिसन ब्लू में हुए एक भव्य फैशन शो में कांगड़ा की शिवानी कौशल को अवॉर्ड मिलने से कांगड़ा के लोग गदगद हैं । शिवानी कौशल अन्य राज्यों में हिमाचल के साथ-साथ कांगड़ा का नाम रोशन कर रही हैं। बता दे कि शिवानी कौशल को कई अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं वहीं सामाजिक कार्य में है हमेशा आगे रहने वाली शिवानी कौशल को दिल्ली में हुए पीवी इवेंट अर्चना गौड द्वारा संचालित फैशन शो में शो स्टॉपर रहीं। इस अवसर पर फिल्मी जगत की मशहूर एक्टर्स रितु शिवपुरी द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया। इस सामान के लिए उन्होंने आयोजनकर्ताओं का विशेष कर अर्चना गौड का धन्यवाद एवम आभार जताया है।
What's Your Reaction?






