केवल सिंह पठानिया ने नवाजे दरीणी स्कूल के छात्र

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि बच्चों को घर के नजदीक पढ़ाई के अवसर मिल सकें।

Jan 25, 2024 - 19:48
 0  198
केवल सिंह पठानिया ने नवाजे दरीणी स्कूल के छात्र

विशाल वर्मा। शाहपुर 

 विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि बच्चों को घर के नजदीक पढ़ाई के अवसर मिल सकें। गुरूवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरीणी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि विधायक केवल सिंह पठानिया ने  कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने  शिक्षा में सुधार लाने के लिए पहली कक्षा से इंग्लिश विषय शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा  प्रदेश सरकार गुणवत्ता शिक्षा प्रदान के लिए कृत संकल्प है। उन्होेंने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा प्रदान करने पर विशेष बल दिया जाएगा इसमें शिक्षकों का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं तथा बच्चों को गुणवान बनाने से देश तथा समाज भी आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने बच्चों तथा अभिभावकों को हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए कहा कि  25 जनवरी 1971 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने स्वयं  शिमला आकर यहां के ऐतिहासिक रिज मैदान में एकत्रित हजारों हिमाचल वासियों के बीच हिमाचल को पूर्ण राज्य प्रदान करने की घोषणा की। जब यह घोषणा की गई तो रिज मैदान पर बर्फ के फाहे गिर रहे थे. इस तरह हिमाचल प्रदेश को  भारत का 18वां राज्य बनने का सौभाग्य  मिला।

इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की  जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया। प्रिंसीपल जीएसएसएस दरिणी नरेंद्र शर्मा,गगन कुमार एसएमसी प्रधान,रिडकमार डिग्री कॉलेज प्रिंसिपल युवराज ,प्रिंसीपल जीएसएसएस भतेच्छ् भारती, प्रिंसीपल जीएसएसएस अनिल जरयाल,प्रिंसिपल जीएसएसएस रैत अजय साम्याल, लोकनिर्माण विभाग एक्सीयन अंकज सूद,एक्सीयन गज प्रोजेक्ट सुभाष शर्मा,एसडीओ जलशक्ति बिभाग रजाक मोहम्मद, एसडीओ लोकनिर्माण बलबीत दयोलिया ,एसडीओ बिजली बिभाग विक्रम शर्मा,दिनेश कुमार ब्लॉक् ऑफिसर वन विभाग सहित वरिष्ठ काँग्रेस नेता देवदत्त शर्मा,जिलापरिषद सदस्य रितिका शर्मा,उप प्रधान रजिंदर शर्मा,धार कंडी काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशि पाल शर्मा,पूर्व प्रधान निर्मल सिंह,अक्षय कुमार पूर्व पंचायत समिति,निर्मल सिंह पूर्व प्रधान कानोल, कैप्टन जगदीश चंद, सूबेदार उत्तम चंद, प्रधान सपना देवी,उप प्रधान पप्पू राम, भुट्टी देवी वार्ड सदस्य,आशीष शर्मा सोशल मीडिया बूथ प्रभारी,नंद लाल उप प्रधान,आदि गणमान्य ब्यक्ति मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0