खोली स्कूल ने मनाया 75वां गणतंत्र दिवस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोली स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Jan 26, 2024 - 14:10
 0  1.1k
खोली स्कूल ने मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
खोली स्कूल ने मनाया 75वां गणतंत्र दिवस

सुमन महाशा। कांगड़ा 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोली स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्थानीय ग्राम पंचायत खोली के प्रधान केवल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान पंचायत के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। बच्चों ने पेंटिंग, राष्टृ भक्ति गीत, मार्च पास्ट आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 

इस दौरान केवल चौधरी ने बच्चों को मिठाई और नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। केवल चौधरी ने बच्चों के बैठने के लिए 40 डेस्क बेंच व पंखे देने की घोषणा की। केवल चौधरी ने कहा की बहुत जल्दी स्कूल के लिए पांच कमरे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा प्राइमरी स्कूल में दो कमरों का कार्य शुरू भी हो चुका है। केवल चौधरी ने प्रदेश वासियों व गांव वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या ममता शर्मा के अलावा सुशील, रणजीत, सूबेदार ओम प्रकाश, विजेंद्र, सुनीता, सुमना तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0